Dainik Athah

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग काशी की सांझ से रूबरू हुए पीएम-सीएम

  • ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण का पीएम ने किया शुभारंभ
  • श्रीसिड श्रीराम ने अपने सुरों से काशी व रामेश्वर के अंतरसंबंधों की महिमा को किया प्रस्तुत

अथाह संवाददाता
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम नमो घाट पर ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। नमो घाट पर हुए आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में काशी व चेन्नई फाइन आर्ट्स के सदस्यों ने शंखनाद व ऋचा पाठ किया। तमिल गायक, गीतकार व संगीतकार श्री सिडश्रीराम ने अपनी गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीराम ने काशी व रामेश्वर के अंतरसंबंधों की महिमा को अपने गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने काशी व रामेश्वर के बीच अपने सुरों से सेतु स्थापित किया। गीत-संगीत से उन्होंने भगवान राम व शिव की स्तुति भी की। कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए।
इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन, आईआईटी चेन्नई के निदेशक प्रो. कामाकोटि, तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता के. अन्नामलाई आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *