Dainik Athah

विश्व विकलांग दिवस पर सौरभ सागर सेवा संस्थान एवं जीवन आशा हॉस्पिटल में दिव्यांगों की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

  • यूपी, हरियाणा, राजस्थान के खिलाड़ियों ने लिया भाग

अथाह संवाददाता
मुरादनगर
। विश्व विकलांग दिवस 16-17 दिसंबर के शुभ अवसर पर परम पूज्य आचार्य सौरभ सागर महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा एवं सौरभ सागर सेवा सस्थान द्वारा संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक दिव्यांगों ने अपने प्रतिभाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बैडमिंटन, रिले रेस, स्पून रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही साथ दिव्यांगों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। क्रिकेट में यूपी स्टेट की जूनियर, सीनियर टीम, राजस्थान टीम और जीवन आशा टीम समेत चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें जीवन आशा की टीम प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन में दीपक एवं सरजू विजय हुए, रेस में-अकेंद्र (प्रथम), जयकुमार (द्वितीय) स्पून रेस-अमरीस, सचिन, रिले रेस-दीपक- जयकुमार, हडल रेस-दीपक महेश, बॉलीवाल में जीवन आशा दो विजयी हुई।


विजयी टीमों एवं खिलाड़ियों को जीवन आशा परिवार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जीवन आशा परिवार, सौरभ सागर सेवा संस्थान के ट्रस्टी, प्रबंध कार्य कारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही साथ अनेक श्रद्धालु बाहर से पधारे जिन्होंने जीवन आशा हॉस्पिटल के इस महान कार्य की जमकर सराहना की। क्योंकि जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र दिव्यांगों को सिर्फ कृत्रिम अंग ही प्रदान नहीं करते बल्कि उन्हें जीवन जीने की राह दिखाते हैं एवं रोजगार भी दिलाते हैं। सक्षम 2023 के कार्यक्रम में अनेक दानवीरों ने दिव्यांगों के लिए दान की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन एवं विष्णु शंकर जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एवं राजकुमार मक्कड़ (स्टेट कमिश्नर आॅफ डिसेबिलिटी हरियाणा), नीठाली ली राम (डिप्टी सेक्रेट्री गवर्नमेंट आॅफ इंडिया), सुबोध गोयल एवं मनीष गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पधारे।

कार्यक्रम में सीए अशोक जैन, संजय जैन, अजय जैन, रिंकू जैन, आशीष जैन, वीके जैन, प्रदीप जैन, संदीप शास्त्री, रितेश जैन, सौरभ जैन, सुमन, संजीव जैन बिट्टू, धर्मेंद्र जैन, सजल, अमित, सचिन, लकी, वर्धमान जैन, सौरभ, नितीश, संदीप, डॉक्टर सक्सेना, निधि शर्मा, संदीप सिंह समेत समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *