Dainik Athah

गुरू नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलकर ही मानवता का कल्याण: सतेन्द्र शिशौदिया

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। कविनगर जी ब्लॉक गुरुद्वारा में गुरू नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह शिशौदिया ने कहा कि गुरू नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का कल्याण सम्भव है, हमें समाज में सभी वर्गों में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सिक्ख गुरुओं के आदर्श हमें मानवता के लिए कार्य करने की शक्ति देते हैं । अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि गुरू नानक देव जी का सन्देश, किरत करो नाम जपो और वंड छको, समाज को आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ व भाईचारे को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह जौली ने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, मन्त्री आशीष वत्स व पाठ की सेवा के लिए ज्ञानी राजिन्दर सिंह, महेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह, बलजीत सिंह, मोहिन्दर सिंह को शाल, सरोपा व गुरू साहिब का चित्र भेंट किया। पटना साहिब से आये भाई राजिन्दर सिंह ने गुरुवाणीं गायन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हरप्रीत सिंह जग्गी, धर्मेंद्र सिंह सोहल, अजय कुमार चोपड़ा, जगदीश साधना, गगनदीप सिंह अरोड़ा, प्रीत सिंह खोसला, एस सी धींगडा, ओमप्रकाश धमीजा, इकबाल सिंह सोढी, आलोक गर्ग, जसप्रीत सिंह, जसमीत सिंह, जसविन्दर सिंह, दुष्यंत पुंडीर, देवेंद्र सिंह, समीर बत्रा, संजय कक्कड़ व श्याम कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने राहत कार्य में व्यस्त होने के कारण उत्तर काशी से फोन पर सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए सभी कर्मियों की सेहत सलामती व जीवन रक्षा के लिए अरदास करने की अपील की। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने गुरू का लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *