Dainik Athah

भाजपा सरकार की उपेक्षा से किसान आहत: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान तबाह हो रहा है। सरकार किसानों की खेती में मदद करने के बजाय उनकी समस्या बढ़ा रही है। महंगाई और खेती की बढ़ती लागत से परेशान किसान भाजपा सरकार के नये-नये नियमों और हथकंड़ों से संकट में है। भाजपा सरकार की उपेक्षा और सुविधाओं के अभाव से किसान आहत है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में एक तरफ फसलों की बुआई के लिए पर्याप्त उर्वरक नहीं मिल पा रही है। खाद की कमी से बुआई में देरी हो रही है। किसान खेती का कार्य करने की जगह खाद के लिए लाइन लगाने पर मजबूर है वहीं सरकार किसानों को प्रताड़ित करने की नीयत से नए फरमान जारी कर रही है। सरकार ने पराली प्रबन्धन के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया। अब पराली को लेकर हाय तौबा मचा रही है। किसानों पर जुमार्ना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को पर्ची न देने की धमकी दी जा रही है। पराली को लेकर सरकार ऐसी नीतियां क्यों बना रही है जिससे किसानों की परेशानी बढ़े और उनका उत्पाीड़न हो। प्रदूषण बढ़ने पर सरकारी अमला किसानों के पीछे पड़ जाता है। बाकी समय सरकार और सिस्टम को न परली की चिंता है और न प्रदूषण की चिंता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *