Dainik Athah

बड़े शो मैन साबित हुए प्रधानमंत्री मोदी- सीएम योगी को हर कदम पर रखा साथ

जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं: प्रधानमंत्री

जनता के बीच से खुली जिप्सी में सवार होकर निकले, किया अभिवादन

जनसभा में केवल दो ही नारे मोदी- योगी के लग रहे थे


अशोक ओझा
गाजियाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़े शो मैन साबित हुए। इसके साथ ही जिस प्रकार उन्होंने हर कदम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साथ रखा उससे स्पष्ट होता है कि योगी का महत्व उनकी नजरों में कितना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा में पहुंचे तो वे खुली जिप्सी में सवार थे। उनके दांये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़कर खड़े थे तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपदें्र सिंह चौधरी थे। जैसे ही मोदी- योगी की जोड़ी जनसभा स्थल के अंदर पंडाल में पहुंची वैसे ही पूरा पंडाल मोदी- मोदी- योगी- योगी से गूंज उठा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बड़े शो मैन की तरह हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया, तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़े साथ खड़े थे। बिल्कुल वैसे ही जैसे राम के साथ लक्ष्मण खड़े हो।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार कहा कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 2024 में एक बार फिर भाजपा सरकार उनके नेतृत्व में बनने वाली है। उन्होंने कहा दुहाई से मेरठ तक नमो भारत 2025 तक चल जायेगी। जिसका उद्घाटन भी वे ही करेंगे। उन्होंने मंच से ही राजस्थान पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर कटाक्ष करने में परहेज नहीं किया।

एक साथ कदमताल करते नजर आये मोदी- योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ कदमताल करते नजर आये। वह चाहे नमो भारत को झंडी दिखाने का हो, ट्रेन में यात्रा करने का हो, जनता के बीच खुली जिप्सी में एक साथ चलने का हो। हर कदम पर दोनों साथ साथ नजर आये। सबसे महत्वपूर्ण बात जो देखी मोदी जहां जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आये, वहीं दूसरी तरफ योगी उनके साथ लक्ष्मण की तरह केवल हाथ जोड़े खड़े रहे।

दूधेश्वर नाथ का नाम लेकर किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के प्रारंभ में जिस प्रकार प्रधानमंत्री का स्वागत किया ‘भगवान दूधेश्वरनाथ की पावन धरा’ पर आपका स्वागत करता हूं।

प्रधानमंत्री के साथ गुफ्तगू करते नजर आये सीएम
मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार गुफ्तगू कर रहे थे उस तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान था। सीएम योगी बोल रहे थे और पीएम मोदी ध्यान लगाकर एक एक बात को सुन रहे थे। इससे पता चलता है कि दोनों किसी मुद्दे पर आपस में सलाह कर रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *