एक ही दिन में गुरुवार को दो बार गाजियाबाद आयेंगे मुख्यमंत्री योगी
सभी तैयारियों को परखने के साथ देंगे निर्देश
अथाह संवाददाता गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद आयेंगे। वे यहां पर रेपिडेक्स स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके मद्देनजर दोनों ही स्थानों पर तैयारियां तेज हो गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में साहिबाबाद से दुहाई तक के हिस्से में हाई स्पीड ट्रेन रेपिडेक्स का उद्घाटन करने गाजियाबाद आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि 16 से 22 अक्टूबर के बीच किसी दिन प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके मद्देनजर आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ ही गाजियाबाद के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में जहां कहीं जाते हैं उनसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों को परखते हैं और एक एक बिंदु पर नजर रखते हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शाम करीब सवा चार बजे इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार से वसुंधरा सेक्टर आठ स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सीधे रेपिडेक्स के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेंगे जहां एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों के प्रस्तुतिकरण को देखेंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद सीधे लखनऊ रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन के साथ ही आरआरटीएस के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री देखेंगे कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाये। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी आरआरटीएस का निरीक्षण कर चुके हैं। जबकि उनसे पहले पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने सभी तैयारियां परखी थी। बाक्स
विधायकों- सांसदों के साथ हो सकती है बैठक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सीआईएसएफ गेस्ट हाऊस में करीब आधा घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे स्थानीय जन प्रतिनिधियों जिनमें सांसदों- विधायकों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।