- मुरादनगर ब्लाक में मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
- प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की है: राजीव त्यागी
- 44 ग्राम पंचायतों से एकत्र की गई मिट्टी
- शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश की पूर्व की सरकारों ने हमारे शहीदों को याद नहीं किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में पूर्व सैनिकों और अमर शहीदों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है।
अजीत पाल त्यागी सोमवार को मुरादनगर ब्लाक में आयोजित ‘मेरी माटी- मेरा देश‘ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का विशाल आयोजन ब्लाक प्रमुख मुरादनगर राजीव त्यागी के नेतृत्व में किया गया था। इस कार्यक्रम में विकास खंड कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव ‘मेरी माटी मेरा देश ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 44 ग्राम पंचायतों से मिट्टी मांग कर विकास खंड कार्यालय में एकत्र की गयी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चला रखा है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य है की हम अपने वीर जवानों ,शहीदों को श्रद्धांजलि दे सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के प्रत्येक गांव, प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद से मिट्टी का कलश मांगकर दिल्ली में अमर शहीदों की स्मृति में एक विशाल वाटिका बनाने जा रहे है जिसमे हर गांव की मिट्टी का प्रयोग होगा।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का डंका विश्व भर में बज रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने अपने सम्बोधन ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जाति व धर्म, किसान, छोटे व्यापारी व गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराधियों का समूल नाश करने का अभियान चलाया है। योगी सरकार बगैर भेदभाव के प्रदेश का विकास करा रही है। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान विनोद चौधरी, सुनील त्यागी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।