Dainik Athah

बीजेपी अपने दम पर यूपी में 80 और देश में 300 पार सीट :केशव प्रसाद मौर्य

नगर निगम पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे थे डिप्टी सीएम

अथाह ब्यूरो ,मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे दोआब विलास रिजॉर्ट ऐन एच्-58 बाईपास नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि हमारे महापौर व पार्षदों ने नगर निगम में विजय होकर एक नया इतिहास रचा है आपको में बहुत बहुत बधाई देता हूं और कहा की अभी आप सभी पार्षदों की राजनीति यात्रा की शुरुआत है। आज का यह प्रशिक्षण वर्ग आपको प्रशिक्षित करने के लिए रखा गया है।भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि आप सभी लोग प्रशिक्षित होकर अपने वार्डो को विकसित करे। हमारा अपने वार्ड के लिए उच्च दृष्टि कौन होना चाहिए मेरा वार्ड सबसे सुंदर व विकसित हो आप इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर सरकार की योजनाओं की अपने वार्ड तक लेकर जाए।विपक्षी दलों के पास ना कोई नेता है और ना कोई नीति है वह देशहित में किए गए कार्य का विरोध करने मात्र रह गए हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित की योजनाओं तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। पश्चिम क्षेत्र के चारों निगम को पूर्ण बहुमत मिला है केंद्र व प्रदेश सरकार का खजाना खुला है बस उसके लिए आपको पुरुषार्थ करने की आवश्यकता है।कांग्रेस के समय में सरकारी योजना का ₹1 जनता को भेजते थे तो उसमें से 15 पैसे लोगो के खाते में जाते थे। मोदी सरकार ने 52 करोड लोगों के जनधन खाता खोलें जिससे योजना का पूरा पैसा लाभार्थी के खाते में पहुंचता है। गांव में शौचालय नहीं थे बहन बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी साढ़े 12 करोड़ शौचालय देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। पहले गैस के सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगती थी 14 करोड़ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लोगों कनेक्शन दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मकान दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड से गरीबों को 5 लाख का इलाज फ्री मिला है जिससे अमीर गरीब के बीच की दूरी को खत्म किया है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। हमारे लिए 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है इस चुनाव के विजयी होने के बाद हम 2047 तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहकर 100 वर्ष आगे निकलेगी। आप सभी विजय पार्षद आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड तोड़ वोटो से विजय दिलवाने का संकल्प ले।अभी नई संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है इस नए संसद से नए भारत बनने का शंखनाद हुआ है आप सभी पार्षद इस प्रशिक्षण वर्ग से प्रशिक्षित होकर अपने वार्डों को विकसित करने का संकल्प ले और आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में आप सभी पूरी मेहनत और लग्न से लगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने इस प्रशिक्षण वर्ग में आए महापौर व पार्षद गणों का आभार व्यक्त किया कि आप दो दिन के लिए इस प्रशिक्षण वर्ग में सम्मलित हुए मैं आशा करता हूं आप अपने वार्डो में प्रशिक्षित होकर नए आयाम स्थापित करेंगे।आज के इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन में प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी क्षेत्रीय महांमत्री विकास अग्रवाल हरिओम शर्मा प्रशिक्षण वर्ग सयोजक मयंक गोयल महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा सांसद राजेंद्र अग्रवाल कैंट विधायक अमित अग्रवाल दक्षिण विधायक व ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज महापौर हरिकांत अहलूवालिया उपस्थित रहे इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों को सर्व व्यवस्था में लगे महामंत्री महेश बाली,राजकुमार सोनकर, जिला महामंत्री हरीश चौधरी, अंकुर मुखिया, आवास व्यवस्था में विनोद चौधरी मीडिया व्यवस्था में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सभागार सज्जा में उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी,नरेंद्र उपाध्याय, रवीश अग्रवाल भोजन व्यवस्था में सुनील अग्रवाल सुनील चड्डा अंकित सिंघल वाहन व्यवस्था में रॉबिन गुर्जर सुरक्षा व्यवस्था में आयुष चपराना रवीश अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *