Dainik Athah

अधिकारियों पर राजनीति के तहत बनाया जा रहा अनावश्यक दबाव : रंजीता धामा

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा ने बुधवार को अपने नगर पालिका कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सत्ताधारी दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजनेतिक द्वेष के चलते सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों और निकाय कार्यालय से जुड़े अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर गलत कार्य करने के लिए मजूबर कर रहे है। बता दें कि रंजीता धामा के एक पारिवारिक सदस्य पर लोनी नगर पालिका में तैनात जेई द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसपर अपना पक्ष रखने के लिए रंजीता धामा ने बुधवार को अपने नगर पालिका कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और पत्रकारों को जानकारी साझा करते हुए बताया कि यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों को मुकदमे का डर दिखाकर उनसे झूठी शिकायत पुलिस को दिलाई गई है। राजनेतिक द्वेष के चलते वे हमसे ईर्ष्या का भाव रखते है और निकाय चुनाव में हुई हार को वे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जिसके चलते वे आए दिन कोई ना कोई षडयंत्र रचकर अधिकारियों को गुमराह कर इस तरह के द्वेषपूर्ण कार्य करते है। रंजीता धामा ने यह भी कहा कि मैं पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और जल्दबाजी में बिना जांच पड़ताल के इस तरह की कार्यवाही ना करने की अपील करती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *