Dainik Athah

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ग्रामीणों ने की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

अथाह संवाददाता

मोदीनगर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बागपत लोकसभा की विधानसभा मोदीनगर के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस व मोतीपुर खरखोदा मार्ग की क्रॉसिंग पर गांव चुड़ियाला के निकट इंटरचेंज (कट)जल्द से जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा भी सांसद ने मंत्री श्री गडकरी से बागपत के विभिन्न कार्य जल्दी से जल्द कराए जाने की मांग उठाई। जिसमें छपरौली पुल से – मेरठ तक नये नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य, दिल्ली -बागपत -देहरादून ग्रीन एक्सप्रेसवे में सुजती -टीकरी के निकट इंटरचेंज (कट) मोदीनगर विधानसभा से निकलने वाले दिल्ली – मेरठ  एक्सप्रेसवे मोहिऊद्दीनपुर – खरखौदा मार्ग की क्रॉसिंग पर गांव चुड़ियाला के निकट इंटरचेंज (कट) देने की ग्रामीणों ने मांग की। 

बागपत नेशनल हाईवे 709 बी, रमाला से चौगामा क्षेत्र होते हुए 709 ए मेरठ शामली नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी के लिए एक नये नेशनल हाइवे की मांग की l मंत्री गडकरी ने उपरोक्त सभी विषयों पर जल्द ही एन एच ए आई के उच्च अधिकारियों से बैठक कर कार्यों को कराने के लिए आश्वस्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *