- अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खटाई में पड़ने पर ग्रामीणों में रोष
- जिन किसानों की जमीन ली गई उन्होंने शुरू किया धरना
- ग्रामीणों का आरोप पिछले आठ वर्षों में स्टेडियम निर्माण के नाम पर शून्यता की स्थिति
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा के आठ वर्ष बाद भी स्टेडियम का निर्माण शुरू नहीं होने पर स्थानीय लोगों में रोष है। राजनगर एक्सटेंशन के ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस धरने को राजनगर एक्सटेंशन के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित जीएनबी मॉल के पास ग्राम मोरटी एवं अन्य स्थानीय लोगों द्वारा गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। ये धरना- प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जल्दी निर्माण के लिए किया जा रहा है, जिससे छेत्र का विकास हो सके। मोरटी के सुधीर त्यागी एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2015 से स्टेडियम के लिए भूमि खरीदने की शुरूआत हुई थी। ग्राम मोरटी के लगभग 100 से अधिक किसानों द्वारा करीब 30 एकड़ से ज्यादा भूमि उपलब्ध कराई गई थी। उन्होेंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई वर्ष पूर्व क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन/ शिलान्यास किया जा चुका है।
बीसीसीआई की तरफ से यूपीसीए को क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करना था। उन्होंने कहा कि लखनऊ में स्टेडियम तैयार हो गया है तथा वाराणसी में जल्द तैयार हो जायेगा, लेकिन जमीन होने के बावजूद राजनगर एक्सटेंशन में काम शुरू न होना बीसीसीआई एवं यूपीसीए की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। आज ग्राम मोरटी के एवं अन्य स्थानीय निवासियों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धरने का समर्थन किया।
समर्थन करने वालों में गौरव त्यागी, कपिल देव, सुखवीर सिंह, सुखवीर त्यागी, चन्द स्वरूप, राजेश, महेश चंद, पप्पी त्यागी, संदीप त्यागी, शेखर त्यागी, मनोज, मोहित, मनोज, कालू, दुलीचंद, मनोज त्यागी, पवन कुमार, बिन्नी त्यागी, शेंकी आदि सैंकड़ों स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। सुधीर त्यागी ने बताया कि शुक्रवार से धरना- प्रदर्शन में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही जन प्रतिनिधि भी समर्थन करने आयेंगे।