Dainik Athah

जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई, अन्नप्राशन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विगत वर्ष की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त पोषण माह के अतिरिक्त कार्यक्रम में।गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम व छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्रासन, कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में परिवर्तित बच्चों के अभिभावकों का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं को डी.बी.टी. मोड से यूनीफॉर्म (साड़ी / वर्दी) की धनराशि का अंतरण तथा 02 आंगनबाड़ी सहायिका को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी वितरण ), 171 बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम का शिलान्यास एवं 1209 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ​जिलाधिकारियों के निर्देशन/नेतृत्व में दिखाया गया।  दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार शशि वार्ष्णेय जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूजा और  राजकुमार की गोदभराई की तथा पोषण पोटली प्रदान किया । इस अवसर पर कु.चांनवी का अन्नप्रासन कराया गया। कार्यक्रम मेें शशि वार्ष्णेय जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका तथा आंगनबाडी कार्यकर्त्रियॉ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *