Dainik Athah

कार्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण होने एवं समस्या के निस्तारण पर फोटो करें अपलोड: सीडीओ

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में पशु पालन विभाग, कन्या सुमंगला योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य द्वारा गौवंश आश्रय स्थल की जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूूल्यांकन एवं समीक्षा समिति, पशु पालन विभाग की बैठक को निर्देशित करते हुए आदेश दिये कि जनपद में सभी गौ स्थलों में गौवंश की सुरक्षा एवं खाद्य पदार्थों का प्रबंध नियमानुसार होना चाहिए। जो नई गौशालाएं निर्मित हो रही हैं उनका जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाये और जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उनमें गौवंश रखने के लिए समुचित तैयारियां पूर्ण करें। उसमें बिजली, पानी, चारा आदि का प्रबंध किया जाये।मुख्य विकास अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सम्बंधित विभाग को आदेश दिये कि वे त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत कन्या सुमंगला योजना का कार्य पूर्ण करें। कोई भी लाभा​र्थी इस योजना से वंचित ना रह पाये। उन्होने निर्देश दिये कि मिशन इन्द्रधनुष के टीकों रिर्पोट से जानकारी हासिल कर सभी लाभार्थियों को सूचित किया जाये। 

उन्होने आदेश दिये कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पड़ने वाले ग्रामों में उत्तर प्रदेश सरकार की ​गाइडलाईन के अनुसार सभी बिन्दुओं पर कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाये। इसके बाद श्री विक्रमादित्य मलिक ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वित्तीय वर्ष 2023—2024 की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होने उक्त कार्य से सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये ​कि वे इस मिशन के अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण सम्पन्न करें। उन्होने आदेश दिये कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की डिटेल सखी एप्प पर अपलोड़ करें।इस अवसर पर प्रदीप कुमार द्विवेदी, पीएन दीक्षित, एसडीएम सदर विनय कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त, अपर सीएमओ डॉ.दिनेश,सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *