अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल 28 अगस्त को जनपद गाजियाबाद जायेगा। जनपद गाजियाबाद के अम्बेडकर कालोनी अर्थला निवासी मोबाइल कारोबारी दीक्षित पाल की दबंग लोगों द्वारा की गई। हत्या की जांच व पीड़ित परिवार से मिलने हेतु राजाराम पाल पूर्व सांसद के नेतृत्व में यह दल गाजियाबाद पहुंचेगा।
प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों में राजाराम पाल पूर्व सांसद, राजकुमार भाटी प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, फकीर चन्द्र नागर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, धर्मवीर डबास प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, फैसल हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद एवं वीरेन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद शामिल है।