Dainik Athah

पश्चिम की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा को मिलेगी जीत: सत्येंद्र सिसोदिया

  • जिला पंचायत का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पांच से
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
  • उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री देंगे जिला पंचायत अध्यक्षों एवं जिला पंचायत सदस्यों को जीत का मंत्र

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
सिसौदिया शुक्रवार को इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में पांच अगस्त से आयोजित होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों एवं जिला पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ पदाधिकारी जोश भरेंगे। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्यों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगे।
सिसौदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं और चुने हुए प्रतिनिधियों को समय-समय पर प्रशिक्षण कराया जाता है। इसी कड़ी में यह प्रशिक्षण शिविर किया जा रहा है। इस शिविर में प्रशिक्षण के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा की मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के भाग लेने की संभावना है। इस मौके पर उन्होंने दावा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सभी लोकसभा सीटों पर जीत होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, प्रमोद अट्टा, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, सह मीडिया प्रभारी धीरज अग्रवाल, महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी, सुशोल गौतम, पार्षद अमित त्यागी, नीरज गोयल, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, कुलदीप त्यागी, अमित भारद्वाज, प्रतीक माथुर, नमित वार्ष्णेय, श्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *