Dainik Athah

मेरी माटी मेरा देश” अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये: राकेश कुमार सिंह

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान की समीक्षा बैठक
  • जन—जन में राष्ट्र भावना जगाना ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान का उद्देश्य: डीएम राकेश कुमार सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
।  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं ​उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आजादी अमृत महोत्सव के समापन के तहत ”मेरी माटी मेरा देश” के लिए गांवों, कस्बों, शहरों में अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाये। जिससे लोगों में अपने—अपने गांव, कस्बों, शहरों के लिए राष्ट्रभाव जागेगा। अभियान के तहत जन—जन को वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। जिससे लोगों में जगी राष्ट्र भावना से  पूरे देश की एकता और अखण्डता को बढ़ावा मिलेगा। तभी हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि वह भूमि है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों/वीरांगनाओं को जन्म दिया है। इस भूमि में पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात है, यहां जन्म लेने से हमारे मन में देश भक्ति एवं अपनी मिट्टी के प्रति प्रेम है। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव सभी भारतवासियों में राष्ट्र भावना को जागृत करने के लिए मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, उसी की तर्ज पर केन्द्र सरकार द्वारा ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जाये। जिससे जनपदवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के तहत 9—15 अगस्त को पंचायतों/गांवों, छोटे शहर, स्थानीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होगा। 16—20 अगस्त ब्लॉकों, नगर पालिकाओं/निगमों में कार्यक्रम होगें। 25 अगस्त को राज्य में मुख्य कार्यक्रम सीजी सिटी लखनऊ में आयोजित होगा। 29—30 अगस्त कर्तव्यपथ पर गणमान्यों की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित होगा।बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम ई रणविजय सिंह, अरूण यादव अपर नगर आयुक्त, राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, पुष्पांजलि मुख्य कोषागार अधिकारी, एसीपी रितेश त्रिपाठी, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी पंचायती राज अधिकारी के अलावा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी के साथ साथ जिले के समस्त बीडीओ, ईओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *