Dainik Athah

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएगा घर घर

प्रदेश में पूरे महीने आयोजित होंगे कार्यक्रम

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित महा जनसम्पर्क अभियान के तहत युवा मोर्चा के कार्यक्रमों को साझा किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा महा जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से गांव, शहर, गली, मोहल्ले, जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ऐतिहासिक निर्णयों के साथ युवा मोर्चा जनसम्पर्क कर रहा है।

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता महा-जनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रदेश में डोर-टू-डोर जनसंपर्क तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ समाज के विभिन्न युवा वर्गाे से संपर्क करते हुए सम्पर्क के फोटो व वीडियो सरल एप पर अपलोड करेंगे। लगभग 15 से 20 लाख लाभार्थियों से सम्पर्क का लक्ष्य लेकर युवा मोर्चा जनसम्पर्क करेगा।

द्विवेदी ने बताया कि मेरा पहला वोट मोदी को स्लोगन के साथ युवा मोर्चा 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं के साथ नवमतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा। इसके साथ ही 6 से 12 जून तक नवमतदाता पंजीकरण का भी अभियान चलेगा।

उन्होंने बताया कि भाजयुमो सम्पर्क अभियान के तहत युवा मोर्चा के युवा भाजपा कार्यकर्ता 14 से 21 जून तक बाइक यात्रा लेकर हर मंडल, शक्तिकेन्द्र, गांव तथा मोहल्ले तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश लेकर पहुंचेंगे। प्रत्येक जिले में कम से कम 25 बाइक से 50 पूर्णकालिक कार्यकर्ता बाइक यात्रा लेकर कॉलेज कैम्पस, कोचिंग सेंटर से लेकर युवाओं की दहलीज तक सम्पर्क व संवाद करेंगे तथा नुक्कड़ सभाओं व स्थानीय खेल आयोजनों के माध्यम से मोदी सरकार की युवा समर्थक नीतियों के साथ चर्चा करेंगे।

युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया की महा-जनसंपर्क के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संगठनात्मक स्तर पर प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मण्डल स्तर तक अभियान समिति बनाई गयी है। प्रदेश स्तर पर युवा मोर्चा के अभियान समन्वय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, सम्पर्क संवाद प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, नवदाता सम्मेलन के लिए प्रदेश महामंत्री वरूण गोयल, बाइक यात्रा के लिए महामंत्री देवेन्द्र पटेल, ऑनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश मंत्री अंजली चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *