Dainik Athah

जिले में 45. 52 फीसद मतदान: नगर निगम क्षेत्र में 41.43, पतला में 73.10 फीसद

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। निकाय चुनाव में गाजियाबाद जिले में 45. 52 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे कम 41. 43 फीसद मतदाताओं ने गाजियाबाद नगर निगम और सबसे अधिक 73.10 फीसद मतदाताओं ने पतला नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान किया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देर शाम मतदान फीसद की अनंतिम सूची जारी की है। उसके अनुसार गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में 41.43 फीसद वोट पड़े। यहां पर 1542126 में से 638903 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोनी नगर पालिका क्षेत्र में 522023 मतदाताओं में से 246186 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर कुल मतदान फीसद 47.16 रहा। मुरादनगर नगर पालिका में मतदान प्रतिशत 66.35 रहा। यहां पर 99823 में से 70292 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार मोदीनगर नगर पालिका में 55 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 182699 में से 100468 लोगों ने वोट डाले। खोड़ा मकनपुर में 44 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 172273 में से 75800 मतदाताओं ने वोट डाले।

यदि नगर पंचायतों को देखा जाये तो फरीदनगर में 72.19 फीसद वोट पड़े। यहां पर 12002 में से 8663 ने, पतला में 73.10 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8381 में से 6112 ने, निवाड़ी में 72.34 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8943 में से 6472 ने तथा डासना नगर पंचायत में 66.80 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर 35326 में से 23093 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *