- जिले को 26 जून और 128 सेक्टरों में किया गया विभाजित
- 236 संवेदनशील और 149 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव का शंखनाद होते ही गाजियाबाद में निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव में किसी प्रकार की खलल न हो इसके लिए भी पुख्ता इन्तजाम किए गए है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक जिला गाजियाबाद में द्वितीय चरण में 11 मई को मतदान कराया जाएगा। जिसके तहत 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी तथा 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया होगी और 11 मई 2023 को मतदान कराया जाएगा। जबकि 13 मई 2023 को मतगणना होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला गाजियाबाद में कुल 9 नगर निकाय हैं। इनमें 1 नगर निगम ,4 नगर पालिका, व 4 नगर पंचायत शामिल हैं। इनमें नगर निगम के महापौर नगर पालिका और नगर पंचायत के 4- 4 अध्यक्ष पदों का चुनाव होगा। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 61 रिटर्निंग ऑफिसर तथा 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें नगर निगम में 21 आरओ व 45 ए आर ओ , मोदीनगर 8 आर ओ व 9 एआरओ एवं मुरादनगर में 6 आरओ व 7 एआरओ , लोनी में 10 आरओ व 11 एआरओ, खोड़ा में 17 व 11 एआरओ ,वहीं निवाड़ी में 2 आरओ व 3 एआरओ, पतला में 2आरओ व 3 एआरओ जबकि फरीद नगर में 2 आरओ व 3 एआरओ और डासना में 3 आरओ व 3 एआरओ को नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकायों को कुल 26 जोन व 128 सेक्टर में विभाजित किया गया है। नगर निगम का चुनाव ईवीएम से जबकि अन्य निकायों का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। जिले में 236 केंद्र संवेदनशील व 149 अति संवेदनशील तथा 66 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि जिले में कुल 294 वार्डों के पार्षद एवं सदस्य पदों का चुनाव होगा। जिनमें नगर निगम में 100, नगर पालिका मोदीनगर में 34 ,मुरादनगर में 25 ,जबकि लोनी में 55, खोड़ा में 34, तथा नगर पंचायत निवाड़ी में 10 ,पतला में 10, फरीदनगर 11,व डासना में 15 वार्डों के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 606 मतदान केंद्र व 2371 मतदान स्थलों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा। जिसमें नगर निगम में 331 केंद्रों पर 1264 स्थल मोदीनगर में 46 केंद्र पर 199 स्थल मुरादनगर में 28 केंद्र व 108 स्थल, लोनी में 135 केंद्र पर 554 स्थल ,खोड़ा में 46 केंद्र पर 177 स्थल, जबकि निवाड़ी में 4 केंद्रों पर 10 स्थल ,पतला में 3 केंद्रों पर 10 स्थल, फरीद नगर में 4 केंद्रों पर 13 स्थल और डासना में 9 केंद्रों पर 36 स्थानों पर मतदान संपन्न होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 25,80,225 मतदाता हैं।
इनमें 14,01,056 पुरुष व 11,79,169 महिला मतदाता शामिल हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम महापौर का नामांकन न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद में जबकि नगर निगम पार्षदों का नामांकन नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट में होगा। नगर पंचायत डासना के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन कलेक्ट्रेट गाजियाबाद नगर पालिका परिषद खोड़ा के अध्यक्ष व सदस्य का नामांकन तहसील गाजियाबाद में होगा। इसके अलावा मोदीनगर मुरादनगर निवाड़ी पतला वह फरीदनगर के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन तहसील कार्यालय मोदीनगर में होगा इसके अलावा लोनी के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल लोनी में कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगर निगम गाजियाबाद नगर पालिका खोडा उदय नगर पंचायत डासना के मतदान दलों की रवानगी कमला नेहरू मैदान गाजियाबाद से तथा तहसील मोदीनगर से संबंधित निकायों के मतदान दलों का प्रस्थान महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मोदीनगर से तथा लोनी का दिल्ली पब्लिक स्कूल लोनी से होगी।मतगणना के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम गाजियाबाद डासना तथा खोड़ा की मतगणना अनाज मंडी गोविंदपुरम में होगी। जबकि मोदीनगर व मुरादनगर की मतगणना आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर में होगी और निवाड़ी, पतला ,फरीदनगर की मतगणना कम्युनिटी सेंटर गोविंदपुरी मोदीनगर तथा लोनी की मतगणना लोनी इंटर कॉलेज में की जाएगी।उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी होते ही जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। तथा प्रतिबंधित होर्डिंग व पोस्टर व अन्य वस्तुओं को हटाने व्यक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए कुल 18 उड़न दस्तों का गठन किया गया है।