- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लेकर रोजगार देने और प्रधानमंत्री आवास योजना में भी नंबर वन स्टेट है यूपी
- डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में भी यूपी प्रथम, कोरोना जांच और टीकाकरण में भी यूपी फर्स्ट
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। योगी सरकार ने हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया है। इसके साथ ही प्रदेश में 35 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करके सरकार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन जिस प्रकार मिशन मोड में जारी है, उसी का नतीजा है कि यूपी आज एक-दो नहीं बल्कि 32 योजनाओं में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का निर्माण, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मनरेगा का क्रियान्वयन, कोरोना जांच और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में यूपी अव्वल प्रदेश बनकर उभरा है।
सीएम खुद करते हैं हर कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा
6 साल से प्रदेश की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के सबसे पसंदीदा सीएम बन चुके हैं। यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने का संकल्प लेकर चल रहे मुख्यमंत्री प्रतिदिन खुद विकास और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हैं। केंद्र और प्रदेशस्तर की सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के पीछे सीएम योगी की सतत मॉनीटरिंग का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री प्रतिदिन अलग अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंगों के जरिये ना सिर्फ योजनाओं की मॉनीटरिंग करते हैं बल्कि हर पहलू पर आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हैं। यही कारण है कि एक दो नहीं बल्कि 32 सरकारी योजनाओं ने प्रदेश अव्वल स्थान पर पहुंच गया है।
इन योजनाओं में देश में अग्रणी है यूपी
1- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल
2- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) में 52.50 लाख आवास स्वीकृत/निर्मित करके प्रथम
3- उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने में प्रथम
4- स्वच्छ भारत मिशन में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर देश में प्रथम
5- सौभाग्य योजना में 1.58 करोड़ नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देकर प्रथम
6- रु.2 लाख 2 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम
7- प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8.56 करोड़ खाते खोल कर देश में प्रथम
8- मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में प्रथम
8- पीएम स्वनिधि योजना : 10,33,132 स्ट्रीट वेण्डर्स को रु.1190 करोड़ का ऋण देकर प्रथम
9- गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम, दुग्ध और तिलहन उत्पादन में देश में प्रथम
10- डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में प्रथम
11- 131 करोड़ पौधरोपण कर प्रथम
12- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में प्रथम (96 लाख से अधिक इकाइया)
13- रोजगार व सरकारी नौकरी में प्रथम सेनिटाइजर और मास्क उत्पादन में प्रथम
14- महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में 59.1 प्रतिशत की दर से देश में प्रथम
15- सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना करने वाला देश में प्रथम राज्य
16- सर्वाधिक कोरोना जांच व टीकाकरण में प्रथम
17- देश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य, 65 संचालित 22 निमार्णाधीन
18- अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित कर प्रथम
19- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 1.46 करोड़ लोगों को लाभान्वित कर प्रथम
20- ई-टेंडरिंग प्रणाली की परफॉर्मेंस में प्रथम जेम पोर्टल पर खरीददारी करने में प्रथम
21- ई-संजीवनी पोर्टल से मरीजों के इलाज में देश में प्रथम
22- गोपालन एवं संरक्षण में देश में प्रथम राष्ट्रीय कामधेनु अवार्ड
23- गणतन्त्र दिवस समारोह-नई दिल्ली में प्रदेश की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी को वर्ष 2021. 2022 में प्रथम एवं वर्ष 2023 में द्वितीय पुरस्कार
24- राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित।
25- वन स्टॉप सेन्टर लखनऊ को नारी शक्ति पुरस्कार।
26- ‘ईज आॅफ डूईंग बिजनेस’ में अचीवर स्टेट’
27- एसोचैम द्वारा उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट इन स्किल डेवलपमेंट की ‘गोल्ड मेडल ट्रॉफी’
28- दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य हेतु लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ जनपद का पुरस्कार
29- सहकारिता विभाग को स्काच आर्डर आॅफ मेरिट गोल्ड अवार्ड
30- ग्राम्य विकास विभाग को कन्वर्जेंस में प्रथम पुरस्कार
31- यूपी 102 परियोजना- पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली के लिए विशेष जूरी पुरस्कार
32- नदियों के पुनरुद्धार हेतु जल संचयन में कई जनपदों को प्रथम और द्वितीय स्थान