Dainik Athah

वाल्मी के सभागार का लोकार्पण, बदलाव की नई तस्वीर का प्रस्तुतीकरण

जलशक्ति मंत्री ने एनएचपी से वित्तपोषित वाल्मी प्रेक्षागृह के पुनरोद्धार एवं नवीनीकरण का किया लोकार्पण

प्रशिक्षण-सेमिनार के लिए ‘वाल्मी’ को मिला शानदार प्रेक्षागृह

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधार-भूत ढांचों पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल और जमीन से जुड़े सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने के काम में जुटे जलशक्ति विभाग के वॉटर एण्ड लैंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, जिसे संक्षेप में वाल्मी के नाम से भी जानते हैं के प्रेक्षागृह के पुनरुद्धार एवं नवीनीकरण का आज अधिकारियों- इंजीनियरों-प्रशिक्षुओं की मौजूदगी में उद्धाटन किया। तेलीबाग स्थित वाल्मी परिसर के प्रेक्षागृह का पुनरोद्धार एवं नवीनीकरण एनएचपी (नेशनल हड्ड्रोलॉजी प्रोजेक्ट) परियोजना के तहत कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि वाल्मी द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ताओं एवं अवर अभियन्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही कामाण्ड एरिया डेवलपमेन्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का ओरिएन्टेशन प्रशिक्षण, सहभागी सिंचाई प्रबन्धन (पिम) का प्रशिक्षण, विभिन्न तकनीकी एवं प्रबन्धकीय विषयों के अल्पकालीन प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

वॉल्मी द्वारा गत पांच वर्षों में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 815 तथा लोक निर्माण विभाग के 156 सहायक अभियन्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया इसके साथ ही सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 239 अवर अभियन्ताओं एवं सहभागी सिंचाई प्रबन्धन में 5812 अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। वॉल्मी द्वारा कमांड एरिया डेवलपमेन्ट अथॉरिटी के 30 अधिकारियों का ओरिएन्टेशन प्रशिक्षण देने के साथ ही 571 अधिकारियों के अल्पावधि प्रशिक्षण भी दिया गया। 15 राष्ट्रीय कार्यशाला एवं पांच राज्य स्तरीय कार्यशाला/ सेमिनार तथा अन्य प्रदेशों में तीन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोकार्पण के अवसर पर वाल्मी संस्थान के निदेशक कृष्ण कुमार द्वारा वाल्मी के उद्देश्य, गतिविधियाँ व उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर सूचना प्रणाली संगठन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे सिंचाई विभाग में कम्प्यूटरीकरण व नई तकनीक विकास व उपयोग सम्बन्धी कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। सिंचाई विभाग के नहरों एवं जलाशयों आदि पर नेशनल हाईड्रोलॉजी प्रोजेक्ट (एनएचपी) के अन्तर्गत लगाये जा रहें यंत्र उपकरण आदि की कार्यशाला सूचना प्रणाली संगठन (आईएसओ) द्वारा आयोजित किया गया तथा इसकी विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों व प्रशिक्षु अधिकारियों को दी गयी।

इस अवसर पर रामकेश निषाद, जल शक्ति राज्य मंत्री, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष वाल्मी अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग नरेश चन्द्र उपाध्याय, प्रमुख अभियंता प्रमुख अभियंता (परियोजना) अनिल कुमार, प्रमुख अभियंता ( यांत्रिक) देवेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा वाल्मी संस्थान के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा नवनियुक्त सहायक अभियन्ता (सिविल) के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *