अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। राजधानी से सटे क्षेत्रों से पुलिस कंट्रोल रूम में 112 पर कॉल करने पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में नंबर लगने की समस्या अब नहीं होगी। आपातकालीन स्थिति में लोगों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कमिश्नरेट के ग्रामीण जोन, नगर जोन और ट्रांस हिंडन जोन में कंट्रोल रूम की स्थापना कर लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। 112 पर कॉल न लगने या दिल्ली में लग जाने की स्थिति में लोग इन नंबरों पर कॉल कर पुलिस से मदद ले सकेंगे।
112 नंबर पर कॉल ड्रॉप हो जाने, दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल लग जाने या फोन व्यस्त रहने की समस्या लंबे समय से है। स्थानीय लोगों और कारोबारियों ने पुलिस की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया था। पुलिस लाइन में हुई बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के प्रतिनिधियों को बीते साल ऐसी कॉल का ब्योरा उपलब्ध कराया जो दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में लग गई थीं।
उन्होंने इस तकनीकी समस्या का समाधान कराने को कहा है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि जब तक इस समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता, तब तक नगर जोन, ट्रांस हिंडन जोन और ग्रामीण जोन में तीन-तीन नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनके अलावा यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं। अगर 112 नंबर पर फोन नहीं लगता तो लोग इन नंबरों पर कॉल कर पुलिस से मदद ले सकेंगे।
क्षेत्र लैंडलाइन नंबर मोबाइल नंबर
नगर कंट्रोल रूम – 120-2989100 – 9643208942, 7011851051
ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम – 120-2990100 – 9643204440, 7011851160
ग्रामीण कंट्रोल रूम – 0120-2764999 – 8929436700, 7011851907
ट्रैफिक कंट्रोल रूम – 0120-2986100 – 9643322904
आरओआईपी केंद्र – 0120-2764038, 0120-2764103, 0120-2767345 व 9643322916, 7311152181 आपातकालीन स्थिति में यदि यूपी 112 को कॉल नहीं मिलता है तो जनता उपरोक्त नंबरों पर कॉल कर सकती है