Dainik Athah

15 मार्च को होगा गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक राजू ने आरोपों का दिया जवाब

बार एसोसिएशन का चुनाव नामांकन 4 मार्च को तथा 15 मार्च को मतदान व मतगणना होगी

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारिणी संयोजक ने जारी की एल्डर कमेटी की सूची तथा चुनाव समिति के 10 सदस्यों की सूची

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद का चुनाव 15 मार्च को किए जाएंगे तथा मतगणना भी मतदान के बाद उसी दिन होगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक योगेंद्र कौशिक (राजू) ने पत्रकार वार्ता करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की साथ ही साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए झूठ वह गलत बताया।
सोमवार को बार सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक योगेंद्र कौशिक (राजू) ने बताया कि 15 मार्च को बार एसोसिएशन के चुनाव कराए जाएंगे जिसके लिए 27 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन, 28 मार्च को आपत्ति एवं निरस्तीकरण, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 3 मार्च को किया जाएगा।

नामांकन 4 मार्च , नामांकन पत्रों की जांच 5 मार्च को तथा नाम वापसी व प्रत्याशियों की सूची 5 मार्च को किया जाएगा तथा 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतगणना 15 मार्च को ही मतदान पूर्ण होने के पश्चात रात्रि 10 बजे तक होगी तत्पश्चात ही जीते हुए पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक योगेंद्र कौशिक राजू ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 3 दिन बार एसोसिएशन के पूर्व एल्डर कमेटी चेयरमैन रामअवतार गुप्ता को पत्र भेजा है तथा उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन भी किया है। पत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन भी किया गया है उन्होंने पत्र में कहा कि नाहर सिंह यादव द्वारा बार एसोसिएशन की कार्यरत कार्यकारिणी के विरोध बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में झूठे वह कल तथ्य प्रस्तुत करके आदेश पारित कराए थे। बार एसोसिएशन ने समय से चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित मतदाता सूची जिसमें 2464 सदस्य मतदाता बनाए गए थे।

बाहर के नोटिस पर चस्पा करने के उपरांत अन्य सहयोगियों तथा आगामी चुनाव में प्रतिभाग करने वाले दो प्रत्याशियों के साथ तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मतदान सूची को फाड़ दिया तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में कार्यरत कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव के विरोध धारा 35 एडवोकेट एक्ट का कारण बताओ नोटिस जारी कराने के कारण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेशों को काउंसिल ऑफ इंडिया में चुनौती दी गई। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 3 जनवरी में 9 जनवरी में आदेश पारित किए थे। उक्त आदेशों के विरोध में नाहर सिंह यादव एडवोकेट ने रिट याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित की उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 14 फरवरी में रिट याचिका का निस्तारण करते हुए कार्यकारिणी के चुनाव बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा बनाए गए बायलॉज के द्वारा कराए जाने की बात कही जो कि पहले ही उसके आधार पर कराए जा रहे थे।

उच्च न्यायालय ने 4 सप्ताह के अंदर बाइलॉज के अनुसार चुनाव संपन्न कराने  के आदेश पारित किए। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष चुनाव संयोजक ने एल्डर कमेटी चेयरमैन को पर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 फरवरी को पत्र जारी कर आपने वर्तमान कार्यक्रम कार्यकारिणी को अवैधानिक बताकर चुनाव प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को अवैधानिक तरीके से अलग कराए जाने का जो निर्णय लिया है वह कतई स्वीकार नहीं है। पत्र में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश की व्याख्या गलत तरीके से निकालते हुए आप की मनमानी व्याख्या के अनुसार कराया गया चुनाव उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी और ऐसा चुनाव स्वयं में ही अवैध होगा। साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया कि 2 प्रत्याशियों को चुनाव में फायदा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

बार एसोसिएशन गाजियाबाद अध्यक्ष वह चुनाव संयोजक योगेंद्र कौशिक (राजू) ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्णय के बाद एल्डर कमेटी की घोषणा करते हुए बताया कि चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने चार वरिष्ठ सदस्यों में फतेह चंद गोयल देशराज सिंह नागर तथा सुभाष चंद सक्सेना एवं विजयपाल राठी होंगे। इसी के साथ चुनाव समिति में 10 सदस्य भी होंगे जिसमें विराट चोर कुत्ता प्रदीप त्यागी प्रमोद शर्मा परविंदर नागर संतोष कुमार चंद्रकांत सिंह विनोद यादव योगेंद्र सिंगल को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *