Dainik Athah

1 लाख 09 हजार करोड़ के एमओयू हुए साइन

1 लाख 25 हजार करोड़ का होगा गाजियाबाद में निवेश,

6 लाख 56 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार  

समावेशी विकास के साथ सृजित होंगे 93 लाख नए रोजगार: विक्रमादित्य मलिक

अथाह  संवाददाता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में दो दिन से चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के आखिरी दिन जनपद स्तरीय “निवेश कुंभ” के समापन अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार लोक मंच पर, लखनऊ में आयोजित महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक की समीक्षा की एवं अवगत कराया कि मोदीनगर में उद्यमियों की कुछ छोटी छोटी समस्याएं हैं। विधायक द्वारा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से मोदीनगर औद्योगिक क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु कहा गया। विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि मोदीनगर क्षेत्र जनपद का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र रह चुका है, जिसमें पूर्व में काफी बड़ी बड़ी औद्योगिक इकाईयां संचालित रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निवेशकों को अपना उद्योग स्थापित करने हेतु मोदीनगर क्षेत्र में काफी सकारात्मक अवसर हैं,। जिसके लिए मोदीनगर क्षेत्र खरखोदा रोड पर लगभग 200 एकड़ तथा पतला निवाड़ी रोड पर लगभग 200 एकड़ जमीन ऐसी है, जिसमें नए निवेशक अपनी परियोजना स्थापित कर सकते हैं। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों एवं नए निवेशकों को मोदीनगर क्षेत्र में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया गया।  विधायक द्वारा औद्योगिक संगठनों को अवगत कराया गया कि मोदीनगर क्षेत्र में ऐसी औद्योगिक इकाई जो काफी समय से बंद पड़ी हुई हैं एवं केवल औद्योगिक प्रयोजन हेतु बय हैं, के संबंध में नई इकाई स्थापना हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन के 01 ट्रिलियन डॉलर आर्थिक व्यवस्था के लक्ष्य की ओर सकारात्मक प्रयास पर मुख्यमंत्री को बधाई दी एवं जनपद के निवेश पर प्रशंसा प्रकट की गई एवं औद्योगिक संगठनों एवं निवेशकों को धन्यवाद दिया गया। विधायक द्वारा उपायुक्त उद्योग को मोदीनगर क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को भी उद्योग बंधु के एजेंडा में सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में 3354 प्रस्ताव के माध्यम से 01 लाख 25 करोड़ के निवेश हुए जिसमें 06 लाख 65 हजार से अधिक लोगों को रोजगार की अपार संभावनाएं श्रृजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद में विकास और निवेश दोनों तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। जनपद में उद्योग करने के लिए एनसीआर का सबसे उपयोगी जनपद है जहां पर निवेश करने की निवेशकों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमी निवेश सारथी पोर्टल से जुड़ें और उसका लाभ प्राप्त करें। निवेश मित्र एवं निवेश सारथी के माध्यम से निवेशकों को सुगम व्यापार परिवेश उपलब्ध होंगे, निवेशकों के लिए गाजियाबाद प्रशासन नियम संगत उनके साथ खड़ा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों का उक्त कार्यक्रम एवं बैठक में प्रतिभाग हेतु स्वागत किया गया  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शीघ्र उक्त भूमि का सीमांकन कराकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी0 के उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त पॉकेट के कुछ हिस्सों में सड़क का निर्माण ब्रोशर के अनुसार नहीं किया जा रहा है। अतः उक्त योजना अंतर्गत सड़कों का निर्माण ब्रोशर में दी गई शर्तों के अनुसार कराए जाने की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त पर मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि ब्रोशर में दी गई शर्तों के अनुसार एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। लोनी औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे पड़े नाले का कार्य पूर्ण होने के संबंध में नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त नाले का कार्य बीच में विद्युत पोल आने के कारण रुका हुआ था इसे हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, विद्युत पोल के हटने पर नाले का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। लोनी क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लोनी औद्योगिक क्षेत्र में पृथक से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कराए जाने का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत लोनी को उपायुक्त उद्योग के साथ लोनी क्षेत्र की समस्याओं पर प्रथक  से बैठक का आयोजन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। लोनी क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग के सुधार के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लोनी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के सुधार हेतु बीसीबी लगवाए जाने हेतु प्राप्त हो गई है, जिसका कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं, शीघ्र ही बीसीबी बदली जायेंगी तथा जर्जर तारों को बदले जाने हेतु एस्टीमेट तैयार कर उच्चाधिकारियों की स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जा चुका है। स्वीकृति उपरांत तारों को बदलवाया जाएगा। बैठक में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित निवेश मित्र पोर्टल की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार समीक्षा की गई तथा समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों पर रोष व्यक्त करते हुए प्रत्येक विभाग को कड़े निर्देश दिए गए कि पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा के बाहर लंबित न रहे।  बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव, सहायक अभियंता क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, ओषधी निरीक्षक गाजियाबाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा जनपद गाजियाबाद के प्रमुख औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों एवं बृहद औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *