अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । जीडीए मानकों के विपरीत बिना नक्शा स्वीकृत किए जा रहे अवैध निर्माण व अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलनियों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान बदस्तूर जारी है। गुरुवार को प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जीडीए का सचल दस्ता लोनी क्षेत्र पहुंचा जहां पावी खड़खड़ी रोड क्षेत्र में करीब 15 बीघा जमीन में प्रमोद गुप्ता व आलम द्वारा की जा प्लाटिंग व घिटोरा रोड पर करीब 20 बीघा भूमि पर मोनू त्यागी और राणा के द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के साथ-साथ गंगा विहार में नरेंद्र पांडे और विकास पाराशर द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी की बाउंड्री वॉल साइड ऑफिस विद्युत पोल ध्वस्त किए गए। इस दौरान निर्माणकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के सामने पास नहीं फटक पाए प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने लोगों से बिना जांच-पड़ताल के अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भवन भूखंड ना खरीदने की अपील की है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह अवर अभियंता राजेश शर्मा सीपी शर्मा के अलावा जीडीए का सचल दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।
ReplyForward |