अवैध रूप से विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही बदस्तूर जारी है। मंगलवार को भी प्रवर्तन जोन 4 प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में जीडीए के सचल दस्ता ने सी ब्लॉक शास्त्री नगर में कुलदीप त्यागी द्वारा 500 वर्ग मीटर भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके साथ ही सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में भी अब्दुल गनी निवासी संदीप एनक्लेव बहरामपुर व राजेश, अनिल द्वारा करीब 50 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए सौ मकान बाउंड्री वॉल भरी हुई नीव और करीब 25 मकानों को ध्वस्त किया गया उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और जीडीए मानकों के विपरीत बसाई जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । उन्होंने आम लोगों से बिना जांच पड़ताल किए भूखंड भवन ना खरीदने की अपील की। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्रबुद्ध राज सिंह, दान सिंह मेहरा, एके सिंह, मनोज वशिष्ठ, गणेश चंद्र जोशी, चंद्रमौली पांडे, अनिल कुमार सिंह ,जीडीए सुपरवाइजर व पुलिस बल मौजूद रहा।