अथाह संवाददाता
मोदीनगर। कहावत है कि गरीब व्यक्ति में खुद्दारी ईमानदारी आज भी जिंदा है। ईमानदारी की मिसाल कायम की एक ई रिक्शा चालक ने। मोदीनगर के किदवई नगर निवासी ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद मंगलवार को रिक्शे पर सामान लादकर हापुड़ रोड बम्बे से तिबड़ा रोड की ओर जा रहा था। उसी दौरान बम्बे किनारे एक बैग पड़ा दिखा। आस मोहम्मद ने बैग उठा लिया,और अपने जानकार सरफराज अली को सूचना दी। दोनों बैग लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को बैग मिलने की जानकारी दी। उन्होंने मौजूद लोगों के सामने बैग खोला तो सभी हतप्रभ रह गए, बैग में पांच-पांच सौ रुपए की 50 गड्डियां यानी 25 लाख रुपए थे। आस मोहम्मद की ईमानदारी से खुश डीसीपी रवि कुमार ने सभी के सामने उसे सम्मानित किया तरह उसकी खुद्दारी को सैल्यूट किया।