Dainik Athah

बिना मानचित्र स्वीकृत के बनाए गए भवनों पर चला बुलडोजर

 करीब 67500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जा रहे निर्माण को किया ध्वस्त 

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को प्रवर्तन जोन 2 प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में मुरादनगर क्षेत्र के भिक्क़नपुर में खसरा संख्या 475 पर हेमलता पत्नी नरेंद्र गर्ग एवं योगेश शर्मा, दिनेश शर्मा आदि द्वारा अवैध प्लाटिंग और खसरा संख्या 642 पर राजीव शर्मा, अजय, धर्मपाल, सौदान सिंह द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण और खसरा संख्या 449 ग्राम सैथली में आनंद प्रकाश गोयल व अन्य के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण प्लाटिंग तथा खसरा संख्या 429, 430 बसंतपुर सैंथली में आनंद त्यागी, नीरज त्यागी, अंकित त्यागी द्वारा निर्मित अवैध प्लाटिंग तथा मुरादनगर नवीपुर रोड पर खसरा संख्या 55 दुहाई से नबीपुर बंबा रोड सैंथली मोड़ के पास अजीत राणा द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण और शोभापुर क्षेत्र में मेरठ रोड हनुमान मंदिर से शोभापुर जाने वाले मार्ग पर अंकित त्यागी सुबोध शर्मा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन 2 प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि गुरुवार को जीडीए मानकों के विपरीत बिना नक्शा स्वीकृत किए जा रहे भवनों के निर्माण को ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि 67500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही कॉलोनी मकनपुर में निर्माणाधीन 4 दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनियों में कालोनाइजरों द्वारा बनाए गए साइड ऑफिस सैंपल फ्लैट को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कालोनाइजरों निर्माणकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया। लेकिन पुलिस व प्राधिकरण सचल दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के आगे उनकी एक न चली। उन्होंने लोगों से बिना मानचित्र स्वीकृत के कालोनाइजरो द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनियों में भूखंड फ्लैट न खरीदने की अपील की। मानचित्र स्वीकृत के बिना भवन बनाने पर भवनों को ध्वस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान सहायक अभियंता अनिल कछाड़े, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, कृष्ण पाल यादव एवं प्रवर्तन जोन दो के समस्त स्टाफ प्राधिकरण पुलिस बल सचल दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।सीएम के समक्ष उठा था अवैध कॉलोनियों का  मुद्दा बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में हुई मुख्यमंत्री की बैठक में मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों व अवैध निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया था। विधायक अजीत पाल त्यागी की शिकायत के बाद ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हरकत में आया और एक के बाद एक बिना नक्शा स्वीकृति के किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *