Dainik Athah

अहम मुद्दों को भी विधानसभा में उठाएंगे खतौली विधायक मदन भैया

गौतमबुद्ध नगर- गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के

उन लोगों का भी आभारी हूं चुनाव में खतौली में मुझे समर्थन देने गये थे: मदन भैया

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश कई अन्य जिलों के उन अहम मुद्दों को भी खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया विधानसभा में उठाएंगे जिन जनहित के मुद्दों के निस्तारण होने की वजह से आम जनता त्रस्त है।
नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई उन जिलों एवं क्षेत्रों के किसान, कमेरे और युवाओं की आवाज विधानसभा में उठाएंगे जिनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। क्योंकि कई अहम मुद्दे ऐसे भी होते हैं जिन्हें सत्ता पक्ष के लोग सत्ता और सरकार की किरकिरी होने की वजह से सदन में नहीं उठा पाते।
अगर गौतम बुद्ध नगर के कुछ ऐसे ही अहम मुद्दों की बात करें तो इनमें औद्योगिक प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों की आबादी प्रकरण से जुड़ी समस्याएं, बैकलीज का न किया जाना, भूखंड आवंटन और मुआवजे से जुड़े मामले, छपरौला और मारीपत सादुल्लापुर के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, बेरोजगार युवकों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार का मुद्दा और प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों का सर्वांगीण विकास जैसे मुद्दे अहम हैं। इसी तरह लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन और वेवसिटी से जुड़े किसानों के मुद्दों को और भ्रष्टाचार की विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने वाली सरकार में भी नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों में आए दिन हो रहे घोटालों को भी विधानसभा में उठाया जाएगा।

इसी तरह अन्य जनपदों के उन अनछुए पहलुओं और मुद्दों को भी विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा जिनकी वजह से आम जनता त्रस्त है। नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया का मानना है कि जहां जीत के लिए खतौलीवासी धन्यवाद के पात्र हैं वहीं अन्य जनपदों के उन तमाम लोगों का भी मैं आभारी हूं जिन्होंने चुनाव में मेरे पहुंचकर मेरा सहयोग और समर्थन किया और वह सब लोग भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने परदेश देश और विदेश में अपने घरों पर रहकर भी अपने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन करके मेरे लिए वोट मांगे और ईश्वर से मेरे लिए मेरी जीत की दुआएं की। इसलिए मैं स्वयं को धन्य समझूंगा कि मैं उन तमाम लोगों के भले के लिए काम कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *