Dainik Athah

कपड़ा फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा : पुलिस मुठभेड में 2 शातिर सहित 5 बदमाश गिरफ्तार

कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा चौकी ट्रोनिका सिटी के गेट न0 03 पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात को रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने भी साहस का परिचय देते हुये बाइक सवारों की घेराबन्दी की। बदमाशों के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलवर उर्फ जावेद पुत्र इरशाद हाल निवासी गली न0 12 ब्लाक बी प्रधान जी का मकान कच्ची खजूरी थाना खजूरी खास दिल्ली पूर्व पता अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद तथा दूसरे अभियुक्त का नाम सुहैल पुत्र उमर फारूख निवासी मुल्लीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जिला मेरठ बताया है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सोहेल ने पूछताछ में अपने साथी साथियों के नाम बताएं जिनमें मूवी इन पुत्र शमशाद निवासी अशोक विहार रशीद पुत्र फारुख ग्राम रामपुर थाना चंदौसी जिला अलीगढ़ और अशरफ पुत्र इदरीश हाल निवासी अशोक विहार 30 फुटा रोड टोंका सिटी बताएं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग लूट,चोरी आदि की घटनाएं करते है। उन्होंने थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र मे फैक्ट्री एरिया से जीन्स व टीशर्ट चुराई थी, जिनको आज बेचने की फिराक मे थे किन्तु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त दिलवर उर्फ जावेद के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं ।
एसीपी रजनीश उपाध्यय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। लूट चोरी की वारदातों को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे पूर्व में उन्होंने एक कपड़ा फैक्ट्री में बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। शातिर अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा बाइक व चोरी की जीन्स टी शर्ट अपर हद 2353 पीस आदि सामान बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *