Dainik Athah

समस्त पूर्ति निरीक्षक- क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण कराना करें सुनिश्चित: राकेश कुमार सिंह

  • डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
  • विक्रेता द्वारा खाद्यान्न में घोटालेबाजी पर विक्रेता के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करें: डीएम

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी पूर्ति निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि राशन की दुकानों से खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके साथ ही घोटालेबाज राशन विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये।
    जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्ड एवं उन पर वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 556 दुकाने प्रचलित है, जिन पर 8500 अंत्योदय कार्ड एवं 444707 पात्र गृहस्थी कार्ड जिसमें प्रचलित लाभार्थी की संख्या लगभग 1962948 है। जनपद में प्रत्येक माह दो योजनाओं के अंतर्गत दो बार खाद्यान्न का वितरण करवाया जा रहा है। जिसमें एनएफएसए योजना के अंतर्गत लगभग 38000 कुंटल गेहूं एवं 57000 कुंतल चावल तथा पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत लगभग 90000 कुंतल चावल का वितरण प्रतिमाह कराया जा रहा है। ठऋरअ योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट दो किलोग्राम एवं तीन किलोग्राम चावल तथा अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किग्रा0 चावल वितरित किया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.01% है तथा ई पोस मशीन से 99.98% वितरण आधार प्रमाणीकरण से किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा समस्त पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण कार्ड धारकों में कराना सुनिश्चित किया जाए एवं विक्रेता द्वारा यदि खाद्यान्न में घोटालेबाजी की जाती है तो विक्रेता के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में डीएसओ डा. सीमा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समिति के सदस्य चमन चौहान, समिति के सदस्य धीरज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मोदीनगर एवं जिला पूर्ति कार्यालय से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *