ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ हैशटैग योगी बुल्डोजिंग माफिया
दो घंटे में ही 9 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचा हैशटैग
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर गैंगेस्टर कोर्ट ने 26 साल पुराने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सोशल मीडिया पर एक बार फिर जबरदस्त समर्थन मिला है। माफिया मुख्तार अंसारी को सजा मिलने के बाद ट्विटर पर सीएम योगी का बुलडोजर छा गया। हैशटैग योगी बुल्डोजिंग माफिया देखते ही देखते ट्विटर के टॉप ट्रेंड पर पहुंच गया। महज दो घंटे में ही इस हैशटैग ने 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया। वहीं 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ सीएम योगी के बुलडोजर को माफिया को जमींदोज करने वाला बताया। जबकि दो घंटे में 34 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए योगी राज की कानून व्यवस्था को अपना समर्थन दिया है।