निकाय चुनाव के चलते रही दोनों स्थानों पर अधिक भीड़
दोनों अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं ने बुके- फूल मालाओं से किया स्वागत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर अध्यक्षों के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर दिनेश सिंघल एवं संजीव शर्मा को बधाई देने वालों की ऐसी भीड़ रही कि शाम होने तक लोग बधाई देने के लिए पहुंचते रहे।
मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण किये हैं। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में संजीव शर्मा को शुभकामनाएं देने वालों की पूरे दिन भीड़ रही। सुबह से कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यालय पहुंचना शुरू किया तो शाम तक अनगिनत कार्यकर्ता उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। अधिकांश कार्यकर्ता पटके, फूल माला एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत करते रहे। शाम के समय अचानक संजीव शर्मा को कहीं जाना पड़ गया बावजूद इसके कार्यकर्ताओं की भीड़ देर शाम तक उनका इंतजार करती रही।
दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के मोदीनगर स्थित कार्यालय पर मोदीनगर के साथ लोनी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुके, फूल मालाओं पटका एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। हालत यह थी कि यहां पर कार्यकर्ताओं की कतार टूट नहीं रही थी।
हालांकि जब भी एक अथवा दो वर्ष का कार्यकाल हुआ कार्यकर्ताओं ने दोनों अध्यक्षों को जमकर शुभकामनाएं दी, लेकिन इस बार निकाय चुनाव होने के कारण भी बधाई देने वालों की भीड़ अधिक थी।