अथाह ब्यूरो
लखनऊ। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गाजियाबाद के संजय कश्यप को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं सांसद रमापति राम त्रिपाठी द्वारा लखनऊ में डैमसन प्लम होटल में प्रदान किया गया। संजय कश्यप को यह पुरूस्कार उनके पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया है। संजय कश्यप ने सेंटर फॉर वाटर पीस संस्था के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए हिंडन नदी का सर्वे किया था। इस सर्वे में उन्होंने इस बात का पता लगाया था कि हिन्डन नदी में जल के अदृश्य प्राकृतिक जल स्रोत हैं। इसके बाद ग्राम गंगासंरक्षण समिति, स्वय सहायता समूह की महिलाओं, छात्र – छात्राओं ने चिन्हित स्थान पर खुदाई शुरू की थी और जब पानी के स्रोत के आसपास जमा शिल्ट को हटाया गया तो जलधारा बहने लगी ।
संजय कश्यप ने इस अभियान में विशेष रूप से रूचि लेते हुए हिन्डन को पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया। प्रत्येक ग्राम सभा के जियोलॉजिकल, हाईड्रोलॉजिकल और बायोडायवर्सिटी का विकास किया गया । संजय कश्यप हमेशा से जल क्षेत्र में पर्यावरण के लिए काम करते रहे हैं। उनका नाम भी यूपी डवलपमेंट फाउंडेशन की ज्यूरी ने श्रेष्ट यूपी के निर्माण में पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए चुना है ।