Dainik Athah

अखिलेश यादव के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे सपा विधायकों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात

अथाह ब्यूरो,
लखनऊ।
यूपी के विधान मंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन से वर्क आउट किया वकआउट के बाद सपा विधायक अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे। उनके साथ दर्जन भर विधायक भी मौजूद थे। राजभवन से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल को वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया गया है।

आजम खां पर लग रहे लगातार मुकदमे, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया है। आज़म खां पर हो रहे अत्याचार की बातचीत राज्यपाल से हुई है। अनावश्यक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाए जा रहे हैं, सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है।

इस मौके पर सपा विधायक मनोज कुमार पारस ,शाहिद मंजूर, मोहम्मद फहीम इरफान, रविदास मल्होत्रा, कमाल अख्तर, नवाब जान हाजी नासिर हुसैन जियाउर रहमान, इकबाल महमूद, रामअचल राजभर ,दुर्गा प्रसाद यादव और शाहनवाज खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *