Dainik Athah

सीडीओ ने गोदभराई के साथ बच्चों का किया अन्नप्राशन

ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। बुधवार को विकासखंड भोजपुर में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी भोजपुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी ,पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर ,खंड शिक्षा अधिकारी भोजपुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य सेविका आईसीडीएस, उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के एमआईएस मैनेजर तथा विकास खंड भोजपुर के समस्त प्रधानों, सचिवों सहायक विकास अधिकारियों एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक दिवस में ओडीएफ प्लस का सभी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड भोजपुर में 9 ग्राम पंचायतें ओ डी एफ प्लस हेतु शासन द्वारा चयनित की गई है और उनमें धनराशि भी खाते में प्रेषित की जा चुकी है ।मुख्य विकास अधिकारी ने चिन्हित 9 ग्राम पंचायतों के प्रधानों से अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इस योजना के अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके पश्चात उद्यान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक ऑडी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ग्रीन हाउस, वन ड्रॉप मोर क्रॉप, कोल्ड स्टोरेज और साग भाजी की योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

विकासखंड परिसर में स्थित आईसीडीएस की मुख्य सेविका के कार्यालय में महिलाओं की गोद भराई , बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों द्वारा उनको दिए जा रहे पुष्टाहार से बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भी देखा गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की गई कि ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों में जन सुविधा केंद्रों का संचालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *