60 मरीजों का हर्ष अस्पताल में किया जाएगा कान के पर्दे का फ्री ऑपरेशन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। सेवा ही परम धर्म के आदर्श पर चलते हुए डॉक्टर बीपी त्यागी ने केला भट्टा क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार करते हुए उन्हें अनेकों बीमारियों से बचाव के सुझाव एवं तरीके बताएं।
मंगलवार को केला भट्टा मेन मार्केट में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हर्ष ईएनटी अस्पताल व अवेकनिंग इंडिया द्वारा किया गया उसमें करीब 200 मरीज देखे गए। जिसमें 60 मरीज कान के पर्दे में छेद वाले मिले जिनका फ्री कान के पर्दे का ऑपरेशन हर्ष अस्पताल द्वारा किया जाएगा ।
एलर्जी से संबंधित 60मरीज मिले जिनको निशुल्क देखा गया वह दवाई दी गई ।10 मरीज थायराइड से संबंधित मिले जिनकी खून की जांच फ्री में करके दवाई दी गई । कुछ-कुछ मरीज नाक कान गले की दूसरी बीमारी के पाए गए जिनको देखकर फ्री दवाई वह जांच की गई की गई ।
यह निशुल्क कैंप हर्ष ईएनटी अस्पताल वह अवेकनिंग इंडिया द्वारा संचालित किया गया ।ज्ञात हो की हर्ष ईएनटी अस्पताल व अवकेनिंगइंडिया के साथ हर महीने विभिन्न अपने क्लीनिक पर निशुल्क कैंप का आयोजन करता है और सभी मरीजों को दवाई वे निशुल्क जांच के साथ-साथ ऑपरेशन भी फ्री मैं किया किया जाता है।