अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। 9 दिन तक चलने वाले नवरात्र को देखते हुए गाजियाबाद के प्रथम नागरिक महापौर आशा शर्मा ने नगर निगम को मीट मांस की दुकान बंद कराने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि नवरात्रों के दौरान हिंदू समाज के लोग ज्यादातर मांस, मीट और मदिरापान से परहेज करते हैं और 9 दिन मां भगवती के नौ रूपों की पूजा होती है। जिसको देखते हुए महापौर आशा शर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार को पत्र लिखा है और आदेश दिए हैं कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 9 दिन तक नगर निगम सीमा में सभी मंदिरों के आसपास सफाई की व्यवस्था की जाए और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही शहर के सभी भी मांस की दुकानें बंद कराई जाए।