Dainik Athah

नगर आयुक्त ने पार्षदों से जाना शहर की सफाई व्यवस्था का हाल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
शहर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में  पार्षदों से वार्ता के दौरान शहर की स्वच्छता का हाल जाना। जिसमें वसुंधरा जोन के वार्ड 74 से नरेश भाटी द्वारा, कवि नगर जोन से वार्ड 54 से मंजू त्यागी, वार्ड संख्या 22 से पार्षद रजनीश व अन्य उपस्थित गणमान्य से शहर स्वच्छता के बारे में चर्चा कीl

शहर के गणमान्य नागरिकों तथा पार्षदों द्वारा अपने स्वच्छता को लेकर सुझाव नगर आयुक्त के समक्ष रखे गए। साथ ही अपने वार्डों  में भी  स्वच्छता संबंधित कार्य कराने हेतु निवेदन रखे गए।  जन सुनवाई के दौरान संपत्ति विभाग के भी कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें भू माफियाओं से निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। 

नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए  तथा शहर के लिए गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी पार्षदों को दी गई जिसमें मुख्य रुप से कचरा पृथक्करण का कार्य प्लास्टिक टूरिज्म का कार्य, एमआरएफ प्लांट का कार्य तथा इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम के प्रकाश विभाग, जलकल विभाग तथा उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

जन सुनवाई के दौरान उपस्थित आगंतुकों द्वारा कार्यवाही तत्काल किए जाने पर नगर आयुक्त महोदय का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया साथ ही शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए भी नगर आयुक्त महोदय ने उपस्थित गणमान्य से अपील कीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *