Dainik Athah

सपा ने सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन

विस चुनावों की मतगणना निष्पक्ष -पारदर्शी तरीके से हो

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएलसी राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के हर विधानसभा में तथा विशेषकर 183 ऊंचाहार विधानसभा जनपद रायबरेली में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी कराने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राजेन्द्र चौधरी के साथ पूर्व मंत्री मनोज पांडेय तथा केके श्रीवास्तव भी थे।

चौधरी ने कहा कि 183-ऊंचाहार विधानसभा जनपद रायबरेली में जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय हैं उनकी विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशी अमर पाल मौर्य द्वारा सार्वजनिक रूप से भाजपा कार्यकतार्ओं के बीच में कहा जा रहा है कि मत भले ही किसी विरोधी को अधिक प्राप्त हो जाए परन्तु विजयी होने का प्रमाण पत्र मुझे (भाजपा प्रत्याशी अमर पाल मौर्य) ही प्राप्त होगा। इसका एक आॅडियों भी वायरल हो रहा है, जिसमें वोट तो साइकिल को बहुत मिले है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी अमर पाल मौर्य का कहना है कि सत्तापक्ष के दबाव में जीतने का प्रमाण पत्र हमी को मिलेगा। यह चिंताजनक व गम्भीर मामला है तथा निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न होने पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से करायी जाय तथा 183-ऊंचाहार विधानसभा जनपद रायबरेली में जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार पाण्डेय हैं उनकी विधानसभा में मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाय। मतगणना हाल के अन्दर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *