अथाह संवाददाता
साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा शहीद चन्द्र शेखर आजाद की शहादत दिवस का आयोजन किया। जिसमें हर वर्ग के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्मरण किया तथा उनके त्याग वलिदान की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम “शोषण, अन्याय मुक्त दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय जय नारायण शर्मा ने की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि देश को राजनैतिक आजादी दिलाने और शोषण विहीन समाज बनाने के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़ते-लड़ते चन्द्र शेखर आजाद ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। सभा में महान क्रान्तिकारी, बेजोड़ पत्रकार, साहित्यकार श्रद्धेय विजय सिंह पथिक को भी श्रद्धांजलि दे उन्हें स्मरण किया गया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को बाबू सिंह आर्य, अंशु ठाकुर, सीपी सिंह, एसपी छिब्बर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जय नारायण शर्मा ने सभा का समापन किया।
चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्मरण करने वाले प्रमुख रहे राम दुलार यादव, सी0पी0 सिंह, डा0 देवकर्ण चौहान, एस0एन0 जायसवाल, जय नारायण शर्मा, सम्राट सिंह यादव, एस0पी0 छिब्बर, अंशु ठाकुर, अवधेश यादव, मुनीव राम यादव, गुड्डू यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, फौजुद्दीन, बाबू सिंह आर्य, सुरेन्द्र कुमार, तारकेश्वर शर्मा, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, हरिंद्र राय, लालमणि, मकसूद अली, देव नाथ भारती, तनवीर चौधरी, कृष्णानन्द यादव, सहदेव गिरी महराज, डी0के0सिंह, रवि, सुभाष यादव, हरिकृष्ण, विजय यादव आदि लोग शामिल थे। Attachments area