मोदीनगर में चल रही बंपर वोटिंग, 63. 53 फीसद मतदान
दूसरे स्थान पर लोनी, तीसरे पर मुरादनगर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक जिले में 55. 31 फीसद वोट डाले जा चुके थे। मोदीनगर में बंपर वोटिंग हो रही है। पांच बजे तक मोदीनगर मेंं 63.53 फीसद वोट पड़ चुके थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मतदान फीसद में लगातार वृद्धि हो रही है। शाम पांच बजे तक गाजियाबाद जिले में मतदान फीसद इस प्रकार है। लोनी 57.60, मुरादनगर 57.30, साहिबाबाद 45 फीसद, गाजियाबाद 50.40, मोदीनगर 63. 53। कुल फीसद 55.31 फीसद। इसके साथ ही वीवीआईपी मतदाता भी मतदान करने के लिए बाहर निकल रहे हैं। इनमें राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल, वीवीआईपी के सीएमडीद प्रवीण त्यागी, बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।