Dainik Athah

बूथों पर साफ-सफाई के लिए नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर निगम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा समस्त एसएफआई को कड़े निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बूथों पर भी विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गयाl

नगर आयुक्त द्वारा कैंप कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई। जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश समेत सभी जोनों के एसएफआई व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था बनाने तथा फागिंग व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर की संपूर्ण मतदान केंद्रों पर सुचारू सफाई व्यवस्था की जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए।  इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्त एसएसआई द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए गएl

एसएफआई नरेंद्र द्वारा कवि नगर जोन अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र बयाना, महरौली, काजीपुरा, नयाफल, गड़ी, सिकरोड़, मिलक, मोरटा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गयाl सिटी जोन अंतर्गत अशोक एसएफआई द्वारा चमड़ा पेठ, नूर नगर, कैला भट्टा, नंद ग्राम क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गयाl मोहन नगर जोन स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में एसएफआई संजीव द्वारा ग्राम करेड़ा, भोपुरा, पसोंडा, सिकंदरपुर व अन्य क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही मतदान केंद्रों पर भी उचित सफाई व्यवस्था कराई गईl विजय नगर जोन स्थित एसएफआई नरेश द्वारा डूंडाहेड़ा, मवई, बहरामपुर, केला खेड़ा, मिर्जापुर, बागु व अन्य क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष रूप से मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई। वसुंधरा जोन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के चीफ पवन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दूरस्थ की गईl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ-साथ उक्त स्थलों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की आंतरिक गलियों में भी विशेष सफाई अभियान चलाए गए हैं, जिसमें क्षेत्रीय निवासियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *