लाइनपार क्षेत्र में गुर्जर समाज ने दिया सुशांत गोयल को समर्थन
अथाह संवादाता
गाजियाबाद। शहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल को हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है दलित और वाल्मीकि समाज पहले ही सुशांत गोयल के पक्ष में एकजुट हो चुके हैं अब गुर्जर समाज ने भी सुशांत गोयल के पक्ष में हुंकार भर दी है। रविवार को लाइनपार क्षेत्र के सुंदरपुरी ,माधोपुरा एवं अन्य क्षेत्रों में सुशांत गोयल का गुर्जर समाज ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्हें लड्डुओं से तोल कर मिठाई बांटी गई और गुर्जर समाज के गणमान्य लोगों ने ऐलान किया कि सुशांत गोयल को जिता कर विधानसभा भेजा जाएगा सुशांत गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइनपार क्षेत्र के साथ हुआ भेदभाव सभी के सामने हैं क्षेत्र की सड़कें टूटी पड़ी है नालों का हाल सबके सामने लोग बिजली पानी की समस्या से परेशान हैं कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि विकास से अछूते रह गए क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने लोगों की वोट तो ली लेकिन उनके साथ धोखा किया वह जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं तो सबसे पहले लाइनपार क्षेत्र का विकास किया जाएगा नालों को ढक कर उनका सौंदर्य करण कराया जाएगा और क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा ।
चर्च में की प्रार्थना
कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल शहर विधानसभायों के चर्चों में पहुंचे चर्च में उन्होंने प्रार्थना की और लोगों से संपर्क किया कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ विकास को लेकर भेदभाव हुआ है उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र का विकास कराना भी शामिल है कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे क्षेत्र के साथ जो भेदभाव किया गया है उसे दूर करते हुए विकास कार्यों में गति लाएंगे इस दौरान क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका एक-एक वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा लोगों ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता से किए गए हर वायदे को निभाती है लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि शहर गाजियाबाद सीट से उनकी जीत पक्की है इस दौरान फादर राजा पीटर ,पादरी टीटू पीटर ,जॉन फ्रांसिस ,रोहन वाशिंगटन ,पीकू जॉन ,एस के पॉल ,प्रदीप जॉर्ज ,माइकल, संजय ,सीटू ,आदि मौजूद रहे।
गुरुद्वारे पर मत्था टेक कर लिया जीत का आशीर्वाद
शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रविवार सुबह शिब्बन पुरा वार्ड नो स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे और वहां मत्था टेका सुशांत गोयल ने वहां लंगर छका और मौजूद गणमान्य लोगों से जीत का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास करने में विश्वास रखते हैं सुशांत गोयल ने लोगों से आशीर्वाद लेते हुए वायदा किया कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो बिना किसी भेदभाव सर्व समाज के लोगों का विकास किया जाएगा सुशांत गोयल ने लंगर में सेवा की और वहां पत्तल उठाए। सुशांत गोयल ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उनका पूरा परिवार सेवा करने में हमेशा आगे रहा है एक सेवक के रूप में वे जनता की सेवा करने का मन बना चुके हैं यदि जनता उन्हें मौका देती है तो गाजियाबाद का विकास सेवा भाव के साथ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जनता के साथ भेदभाव किया है वह बिना किसी भेदभाव क्षेत्र की सेवा करेंगे और सभी समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी इस दौरान वहां पर गुरुद्वारे के प्रधान रविंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, जगतार सिंह भट्टी,तरसेम सिंह मन मोहन सिंह अमित भारद्वाज, बृज मोहन गुप्ता थे। सुशांत गोयल के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बबली नागर ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्तिकेय कौशिक ,प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी ,जिला संगठन प्रभारी सरदार सतनाम सिंह, महानगर महासचिव बलराज चावड़ा ,प्रीतपाल सिंह,बी के सिसोदिया पूजा गोयल,निधि अग्रवाल, शिल्पी गर्ग, रोमा गुप्ता, बबिता सिंह,मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चीनी ने लोगों से सुशांत के पक्ष में वोट करके उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।