अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0/उप निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भू0 अ0 श्याम अवध चौहान, पांचो विधानसभाओ के आर0ओ0 एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
ईवीएम वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन में जनपद के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट को चिन्हित कर विधानसभावार बूथवार निर्धारण सुनिश्चित कर दिया गया है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व को सम्मिलित करते हुए 53- लोनी विधानसभा के लिए 779-779 बैलेट, कन्ट्रोल यूनिट एवं 834 वीवीपैट, 54- मुरादनगर विधानसभा के लिए 766-766 बैलेट, कन्ट्रोल यूनिट एवं 821 वीवीपैट, 55- साहिबाबाद विधानसभा के लिए 1622-1622 बैलेट, कन्ट्रोल यूनिट एवं 1737 वीवीपैट, 56- गाजियाबाद विधानसभा के लिए 754-754 बैलेट, कन्ट्रोल यूनिट एवं 807 वीवीपैट एवं 57- मोदीनगर विधानसभा के लिए 580-580 बैलेट, कन्ट्रोल यूनिट एवं 621 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन कर डिजिटली विधानसभावार बूथ निर्धारित किये गये। इस दौरान पांचो विधानसभाओं के आरओ सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।