अथाह संवाददाता
गाज़ियाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रेस वार्ता कार्यक्रम के दौरान वेदांता फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं की अधिक भीड़ पहुंचने पर मसूरी थाने में निर्वाचन आयोग द्वारा दर्ज हुआ मुकदमा। सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और उपाध्यक्ष हिमांशु पाराशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,सपा- आरएलडी के संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कोविड-19 के उलंघन और आचार संहिता का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज, कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, धौलाना के विधायक और सपा प्रत्याशी असलम चौधरी के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों के साथ बैनर और होर्डिंग लेकर अधिक भीड़ में पहुंचे थे विधायक, मसूरी थाने में दर्ज हुए हैं दोनों मुकदमे।
नेताओं की प्रसिद्धि के कारण आ गई पब्लिक: राहुल चौधरी
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज के सवाल पर बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा केवल पत्रकारों को संयुक्त प्रेस वार्ता के लिए आमंत्रित किया था किंतु हमारे नेता अखिलेश यादव तथा जयंत चौधरी की प्रसिद्धि इतनी है कि जनता अपने आप बिना बुलाए चली आई । जोकि नेताओं के आग्रह करने के बावजूद भी वहां से नहीं गए बाद में जब प्रेस वार्ता के बाद समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्षों ने जनता का अभिवादन लिया उसके बाद मैं यहां से गए।