Dainik Athah

बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने देश के हर नागरिक को दिया समानता का अधिकार : सुशांत गोयल

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने ध्वजारोहण से की दिन की शुरुआत

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
शहर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने दिन की शुरुआत जीटी रोड़, घंटाघर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ की। इस अवसर पर कांग्रेस कैंडिडेट ने देश के महापुरुषों और शहीदों को नमन किया, देश के सविधान की रचना करने वाले बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश के हर नागरिक को अपने बनाये सविधान मैं समानता का अधिकार देते हुए किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया।

कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल भेदभाव की राजनीती कर रहे है, जबकि कांग्रेस पार्टी सबके समान विकास में विश्वास रखती है और जनता का आशीर्वाद मिलने पर समानता से साथ शहर का विकास करेंगे।

ध्वजारोहण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष कार्तिकेय कौशिक, महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबली नागर, प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी ,पार्षद जाकिर सैफी, हाजी लियाकत ,पूर्व पार्षद सुनील चौधरी, ओमदत्त गुप्ता, प्रेम प्रकाश चीनी,अशोक धनकर ,जिला संगठन प्रभारी सरदार सत्तनाम सिंह, उज्जवल गर्ग , बलराज चावड़ा, सुरेन्द्र शर्मा ,राजीव गुप्ता ,विजयपाल चौधरी आशीष प्रेमी, अनिल शर्मा, बाबुराम शर्मा , खुर्शीद खान, मोहमद कासिम प्रधान , शाह नवाज सानु , आशुतोष गुप्ता ,सुशिल गुप्ता, एहसान अली , राजीव शर्मा ,श्रीचंद दिवाकर ,इकरार सैफी, सहीद अहमद ,परवीन मुलायम ,प्रीत पल सिंह ,राजेश गुप्ता , पूजा गोयल ,निधि अग्रवाल , मानवी गोयल , पूजा चड्डा समेत सैंकड़ो की संख्या मैं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

गुरुद्वारे में मत्था टेक लिया आशीर्वाद, घर घर जाकर की वोट देने की अपील

कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने बजरिया गुरु द्वारे में मत्था टेका और जन सम्पर्क शुरू किया। बजरिया गुरु दुआरे में सुशांत गोयल को सरोपा भेट किया गया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया गया।

इस अवसर पर रितेश कसाना,विनोद कुमार ,नितिन रावत , कन्हिया लाल , कमल शर्मा, राजीव शिसोदिया , जुगन खान, उदित गोस्वामी आदि मोजूद रहे। गुरु द्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने घर घर जाकर वोट देने की अपील की, जिस पर लोगो ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें वोट देकर जितने का वादा किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *