Dainik Athah

अंतिम दिन 33 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

भाजपा के बागी पिंटू सिंह और सच्चिदानंद शर्मा ने किया निर्दलीय उम्मीदवार

कांग्रेस की संगीता त्यागी, नीरज कुमारी प्रजापति व निमित यादव आदि शामिल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन 33 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किए। इनमें कांग्रेस की भाजपा के बागी पिंटू सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, साहिबाबाद प्रत्याशी संगीता त्यागी और मोदीनगर की प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति के अलावा गाजियाबाद शहर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निमित यादव, एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी मेहताब अली समेत अन्य प्रत्याशी शामिल रहे। कुल मिलाकर आठ दिन चले नामांकन प्रक्रिया में करीब 79 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों में गाजियाबाद सदर सीट से भाजपा के बागी निर्दलीय पार्षद पिंटू सिंह रहे। गाजियाबाद शहर सीट से नरेश कुमार राष्ट्रीय समाज पक्ष, मिहिर सेना से विवेक कुमार, आम आदमी पार्टी से निमित, अमित शर्मा निर्दलीय, संजीव शर्मा निर्दलीय, सलमान याहिया आदर्श समाज पार्टी, अनिल मकवाना बहुजन मुक्ति पार्टी, सुधीर कुमार निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।लोनी विधानसभा सीट से सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के जय प्रकाश दुबे, एआईएमआईएम के मेहताब, व्हाट्स पार्टी के विनोद कुमार, निर्दलीय सुमित ने अपना पर्चा दाखिल किया। साहिबाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा के बागी सच्चिदानंद शर्मा ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया।

इसके अलावा राइट टू रिकॉल पार्टी की अनीता ओझा, जन अधिकार पार्टी के भूपेंद्र नाथ, भारतीय हिंद फौज पार्टी के ओमपाल, निर्दलीय गीतांजलि, कॉन्ग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी, भारतीय जन जन पार्टी की अजिंक्य चौहान, जितेंद्र कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी, औरंगजेब निर्दलीय, सुनील शर्मा भाजपा, अमरपाल शर्मा सपा ने अपने नामांकन दाखिल किए। मुरादनगर विधानसभा सीट से स्वतंत्र जनता राज पार्टी के निर्मल, प्रभात कुमार शर्मा निर्दलीय, सुभाष चंद्र बहुजन मुक्ति पार्टी, राजकुमार त्यागी विजय भारत पार्टी, सुनील नायक राष्ट्रीय सर्वाधिकार पार्टी, वीरेंद्र कुमार पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने अपने नामांकन दाखिल किए। 

मोदीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की नीरज कुमारी प्रजापति के अलावा पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के वीरेंद्र कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी अनिल ने अपने नामांकन दाखिल किए। अंतिम दिन कुल 35 लोगों ने अपने पर्चे दाखिल किए। 8 दिन तक चले नामांकन के दौरान करीब 79 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

तीन दिन होगी नामांकन पत्रों की जांच
14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे गए। अब 22, 23 और 24 जनवरी तक भरे गए नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकते हैं और इसी दिन शाम को घोषणा कर दी जाएगी कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी हैं और कितनों ने नाम वापस लिए हैं एवं कितने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कैंसिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *