Dainik Athah

तमंचावादी मानसिकता से उबर नहीं पा रही सपा- योगी

अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी द्वारा अपराधियों को टिकट देने  पर एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा कि वो अब भी आपराधिक मानसिकता, माफ़ियावादी मानसिकता, तमंचावादी मानसिकता से उबर नही पाए है। प्रदेश में फिर से वही माहौल बनाने की कोशिश में है। लेकिन जनता एक बार फिर इसे स्वीकार नही करेगी।

मीडिया के सवाल पर योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में आने के पहले जो संकल्पपत्र जारी किया था। उसमें राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास मुद्दा बनाया था, उससे पहले प्रदेश में वंशवाद और परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी, लेकिन पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने और समाजवादी पार्टी द्वारा अपराधियों को टिकट देने संबंधी सवाल पर योगी ने कहा कि चुनाव सबको लड़ना चाहिए, चुनाव में उतरने का सबको अधिकार है। हमारी भी कामना है कि वो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनें, लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है और सामने आ गई है। सपा द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद कि पार्टी बैकफुट पर है। दूसरी सूची जारी करने से डर रही है, उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। अखिलेश ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के  दंगाइयों और कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अब भी आपराधिक मानसिकता, माफ़ियावादी मानसिकता, तमंचावादी मानसिकता से उबर नही पाए है। प्रदेश में फिर से वही माहौल बनाने की कोशिश में है। जनता इसे स्वीकार नही करेगी। मुलायम की पुत्रवधू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर योगी ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री जी के और भाजपा की नीतियां अच्छी लगीं, इसीलिए वो भाजपा में आईं हैं, भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *