– दुकानों की चाबियां प्रशासन को सौंपकर व्यापारी बैठेंगे धरने पर
गाजियाबाद । प्रदेश सरकार द्वारा बाजारों को 5 दिन ( सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से रात 9 बजे तक) खोलने के आदेश दिए जा चुके है परंतु जिला प्रशासन इस सम्बंध में कोई आदेश जारी नही कर रहा इससे पूर्व भी जब जब प्रदेश सरकार द्वारा बाजारों को खोलने के आदेश जारी किए गए हमेशा जिला प्रशासन द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए कई दिनों के बाद बाजार को सीमित मात्रा में खोला गया तथा व्यपारियो, कर्मचरियो व उनके परिवारो का उत्पीड़न किया गया परंतु हम व्यपारियो ने अपनी आर्थिक तंगी को नजरअंदाज करके भी प्रशासन का सहयोग किया। अब व्यपारियो के सब्र का बांध टूट रहा है, बहुत परेशानी का सामना कर पड़ रहा है तथा गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है 22 मार्च से अभी तक बाजार ठीक ढंग से न खुलने के कारण जिले के लगभग पचास हजार कपड़ा व्यापारी है अब जीवन का संकट खड़ा हो गया है परंतु न तो कोइ भी राजनीतिक दल ( पक्ष या विपक्ष का कोई भी दल) व्यापारियो की समस्या को लेकर गंभीर है न ही जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रही।कपड़ा व्यापार संघ ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आज शाम तक बाजारों को प्रदेश सरकार के आदेशानुसार खोलने के निर्देश जारी नही किये गए तो कल से हम लोग असहयोग आंदोलन करके अपनी दुकानों की चाबियां प्रशासन को सौंपकर अपने परिवारों के साथ दुर्गा भाभी चौक नवयुग मार्किट पर धरना/ अनशन पर बैठ जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।